लॉस एंजेलिस, 27 सितंबर (आईएएनएस)। गायिका रिहाना कोई भी संगीत जारी करने से पहले तीन साल के बच्चे की मदद लेती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि वह अच्छे संगीत पसंद करते हैं।
‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉम यूके’ की रपोर्ट के मुताबिक, गायिका का मानना है कि बच्चों को संगीत सुनाकर संकेत पाया जा सकता है कि संगीत अच्छा चलेगा या नहीं।
उन्होंने कहा, “मैं बच्चों को संगीत सुनाती हूं और देखती हूं कि कौन से गीत पर वे प्रतिक्रिया देते हैं। वे तीन साल के हैं। बच्चे सिर्फ अच्छे संगीतों को पसंद करते हैं।”
गायिका ने संगीत की तुलना टैटू से की।
उन्होंने कहा, “मैं एक विशेष व्यक्ति या जनसांख्यिकीय गीत नहीं बना सकती। अगर में इसे पसंद करती हूं। तो मैं इसे करूंगी। गीत एक टैटू की तरह है। आप इसे खुद से दूर नहीं कर सकते।”