गुड़गांव, 27 सितंबर (आईएएनएस)। दुर्घटनाग्रस्त लोगों की समय पर सहायता के लिए यहां रविवार को एक मोबाइल एप ‘सेफली होम’ लांच किया गया। एप का विकास एक 20 वर्षीय युवक ने किया है।
सेफली होम एप की लांचिंग गुड़गांव के पुलिस प्रमुख नवदीप सिंह विर्क ने की।
एप का विकास 20 वर्षीय युवक इशान जिंदल ने किया है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली का छात्र है।
विर्क ने कहा, “जहां दूसरे एप में सुरक्षा के लिए किसी बटन को दबाना होता है, इस एप में एसएमएस भेजने के लिए किसी बटन को दबाने की जरूरत नहीं है। जरूरत पड़ने पर आपका स्मार्टफोन पुलिस, एंबुलेंस कार्यालय और आपके घर में खुद ही एक संदेश भेज देगा।”
उन्होंने कहा कि कई दुर्घटनाग्रस्त लोग इसलिए मर जाते हैं, क्योंकि उन्हें समय पर समय पर चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाती है।
जिंदल ने कहा कि अभी परीक्षण आधार पर 300 से अधिक लोग दिल्ली में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। कई दुर्घटनाग्रस्त लोगों के लिए यह जीवनदान करने वाला साबित हुआ है।
विर्क ने कहा कि अगले मंगलवार को कार मुक्त दिवस पर कुछ खास मार्गो पर इस एप की खासियत लोगों को दिखाई जाएगी।