15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ‘दुजुआन’ तूफान उत्तर-पूर्वी ताईवान की ओर बढ़ रहा है और आशंका है कि यह सोमवार दोपहर तक 48-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ताईवान में प्रवेश करेगा।
अधिकारियों ने कहा कि यह चीन के फुजिआन प्रांत में मंगलवार सुबह पहुंचेगा और साथ में भारी बारिश भी लाएगा।
तूफान के झेजियांक, गुआंगडोंग, जियांगशी, जियांगसु तथा अनहुई प्रांत में भी पहुंचने की आशंका है।
तटीय इलाकों में समुद्र में 4-7 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है, जो खुले समुद्र में होने वाली गतिविधियों के लिए खतरा है।