मुंबई, 26 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड में अपने करियर की पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ में कॉमेडियन व अभिनेता कपिल शर्मा दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन 10.15 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ शुक्रवार को बकरीद के मौके पर प्रदर्शित हुई। फिल्म युनिट के प्रवक्ता ने कहा, “कपिल की लोकप्रियता के कारण बॉक्स ऑफिस पर इसकी संख्या बढ़ रही है। यह अभिनेता के लिए प्रोत्साहन है। उन्होंने बड़े पर्दे पर आने करियर की शुरुआत की है।”
इस रोमांटिक कॉमेडी में अरबाज खान, एली अवराम, सुप्रिया पाठक, वरुण शर्मा, मंजरी फड़नीस, सिमरन कौर मुंडी और साईं लोकुर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म के साथ और कोई बड़े बजट की फिल्म रिलीज नहीं हुई है, जिस कारण इस फिल्म की कमाई सप्ताहांत तक और बढ़ने की संभावना है।
इसी बीच ट्विटर पर जॉन अब्राहम, जेनेलिया देशमुख सहित कई बॉलीवुड सितारों ने कपिल को फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी।
जॉन अब्राहम : कपिल शर्मा फिल्म के लिए शुभकामनाएं! आप अच्छे, बहुत अच्छे हैं और सिर्फ अच्छी चीजें आपके साथ होंगी।
जेनेलिया देशमुख : फिल्म की बड़ी सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई।