बैंकॉक, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। थाईलैंड के एक न्यायाधीश ने दक्षिणी थाईलैंड में ब्रिटेन के दो पर्यटकों की हत्या के आरोपी म्यांमार के दो आरोपियों की सुनवाई आगे बढ़ा दिया, जिसके कारण फैसले की तारीख कम से कम एक महीने के लिए आगे बढ़ गई। मीडिया की एक रपट से शनिवार को यह जानकारी मिली।
कोह ताओ में 15 सितंबर, 2014 को समुद्र तट पर ब्रिटेन के दो पर्यटकों हन्नाह विदेरीज व डेविड मिलर के शव पाए गए थे, जिनकी बर्बरता से हत्या कर गई थी। इस घटना के दो सप्ताह बाद म्यांमार के दो नागरिकों जा लिन (22) व वाई फायो (22) को गिरफ्तार किया था।
समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ की एक रपट के मुताबिक, तीन महीने तक चली गवाहों से जिरह शुक्रवार को खत्म हो गई, लेकिन न्यायाधीश ने बचाव दल को अपना पक्ष रखने के लिए अतिरिक्त दो दिन 10 अक्टूबर व 11 अक्टूबर का समय दे दिया।
बचाव दल के लिए काम कर रहे ब्रिटेन के एक प्रवासी अधिकार कार्यकर्ता एंडी हाल ने कोह सामूई द्वीप से कहा, “फैसला नवंबर के अंत या दिसंबर के शुरुआत में आ सकता है, लेकिन इस बात से आश्वस्त हूं कि यह इसी साल आएगा।”
इससे पहले मामले पर फैसला अक्टूबर में आने की उम्मीद थी, जिसे तीन न्यायाधीशों का एक पैनल तय करेगा।