भोपाल, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार (आज) को सांसद आदर्श ग्राम योजना पर केंद्रित दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।
विधान सभा भवन के मानसरोवर सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में देश भर से 100 सांसद, 125 जिलाधिकारी, 125 जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और 100 अन्य अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यशाला के उद्घाटन मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत भी मौजूद थे। कार्यशाला में सांसद और अधिकारी गोद लिए गए गांवों की कहानी भी सुनाएंगे। इसके लिए 31 गांवों का चयन किया गया है।