नई दिल्ली/लखनऊ, 22 सितंबर (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने आरक्षण के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन दोनों पार्टियों को आरक्षण विरोधी बताया है।
दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मायावती ने मंगलवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरक्षण के मसले पर भाजपा और कांग्रेस समान रूप से दलित विरोधी हैं।
उन्होंने कहा कि भले ही ये दोनों पार्टियां एक-दूसरे के विपरीत खड़ी दिखती हों, लेकिन आरक्षण के मसले पर इनके सुर एक हैं। ये दोनों ही पार्टियां कभी नहीं चाहेंगी कि आरक्षण लागू रहे।
मायावती ने इस मसले पर आरएसएस को भी कठघरे में खड़ा किया और कहा कि आरएसएस की व्यवस्था ऊंची जातियों के उत्थान वाली है। उन्होंने कहा कि दलितों को अधिकांश सरकारें अपमानित कर रही हैं। किसी पार्टी ने सच्चे मन से इनके हित के लिए काम नहीं किया।
सीबीआई जांच के मामले में मायावती ने कहा, “सीबीआई ने मुझे कल बात करने के लिए फोन किया था। वे एनआरएचएम मामले में जांच करना चाहते हैं। इस मामले को जानबूझकर लीक किया गया। वे इस मसले को सनसनीखेज बनाना चाहते थे।”
एनएचआरएम मामले की जांच के मामले पर मायावती ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सीबीआई का इस्तेमाल अपने राजनीतिक लाभ के लिए करना चाहती है।