नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी) को मंजूरी दे दी। यह जानकारी एक सरकारी बयान से मिली।
बयान के मुताबिक, केंद्र की स्थापना सोसायटी पंजीकरण अधिनियम-1860 के तहत की जाएगी।
केंद्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निशक्तजनों के सशक्तीकरण से संबंधित विभाग के तहत काम करेगा।
शुरू में इसे नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट फॉर फिजिकली हैंडीकैप्ड के प्रांगण में स्थापित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए इए फैसले से देश के 50 लाख बधिर लोग लाभान्वित होंगे।