सैंटियागो, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष अनिल खन्ना अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।
शुक्रवार को होने वाली आईटीएफ की वार्षिक महासभा में अध्यक्ष पद का चुनाव होना है।
खन्ना एशियाई टेनिस महासंघ (एटीएफ) के भी अध्यक्ष हैं। आईटीएफ अध्यक्ष पद के चुनाव में खन्ना के अलावा अन्य दावेदारों में अमेरिका के डेविड हैगर्टी, स्पेन के जुआन मार्गेट्स लोबाटो और स्विट्जरलैंड के रेने स्टामबाख भी शामिल हैं।
आईटीएफ की आगामी महासभा की मेजबानी 23 से 25 सितंबर के बीच चिली टेनिस महासंघ करेगा, जिसमें राष्ट्रीय खेल संघों, क्षेत्रीय खेल संघों, फाउंडेशन और मान्यता प्राप्त अन्य संस्थानों और साझेदारों के 280 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
यह चारों दावेदार 2015 से 2019 के बीच आईटीएफ अध्यक्ष के चार वर्ष के कार्यकाल के लिए खड़े हैं। चुना गया नया अध्यक्ष फ्रांसेस्को रिकी बिट्टी की जगह लेगा। रिकी बिट्टी ने 16 वर्ष के कार्यकाल के बाद पद छोड़ने का फैसला किया है।
महासभा में आईटीएफ के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स के लिए भी चुनाव होंगे। मौजूदा डाइरेक्टर खन्ना 13 पद के लिए खड़े 26 सदस्यों में भी शामिल हैं।