रांची, 22 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड में स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में लगभग 600 पदों पर भर्ती में वरीयता प्रदान करने की मांग को लेकर लगभग तीन हजार दिहाड़ी व ठेके पर काम करने वाले मजदूर मंगलवार से हड़ताल पर चले गए।
झारखंड में स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने 597 पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन निकाला है, जिसके बाद झारखंड पावर टेक्निकल लेबर एसोसिएशन (जेपीएलटीए) ने इसमें दिहाड़ी व ठेके पर काम करने वाले कामगारों को वरीयता प्रदान करने की मांग की।
जेपीएलटीए के अध्यक्ष अजय राय ने आईएएनएस से कहा, “विज्ञापन में दिहाड़ी व ठेके पर काम करने वाले कामगारों को वरीयता का उल्लेख नहीं किया गया है, जो अतीत में बोर्ड के साथ किए गए समझौते का उल्लंघन है। बोर्ड ने पहले ही सहमति जताई थी कि यदि नियमित भर्ती की जाएगी, तो उसमें उन्हें वरीयता दी जाएगी।”
उन्होंने कहा, “बोर्ड के इस कदम का विरोध करने के लिए तीन हजार दिहाड़ी व ठेका कामगार हड़ताल पर चले गए।”
राय ने कहा, “लोग 15-20 साल से इस आशा से काम कर रहे हैं कि आज या कल उन्हें नियमित कर दिया जाएगा।”
इस हड़ताल से राज्य की राजधानी में बिजली व्यवस्था और बिगड़ेगी, क्योंकि पहले से ही रोजाना 10-14 घंटे बिजली कट रही है।