शहर के बाकरगंज स्थित बाजार में सोमवार सुबह से ही भीड़ दिखाई पड़ने लगी। हजारों लोग बकरा खरीदने के लिए जमा रहे। जनपद के अलावा आसपास के जिले के लोग भी खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।
बाजार मालिक जफर गुलाम ने बताया कि बाजार में दो हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक का बकरा मौजूद है। एक सफेद रंग के बकरे ने खरीदारों को आकर्षित किया। इस बकरे की कीमत 22 हजार रुपये तक लग चुकी थी। इसके बावजूद बकरे मालिक ने बकरा नहीं बेचा।
बकरा बाजार में इन दिनों मेले जैसा माहौल है। हर कोई बकरा खरीदने के लिए बेताब नजर आ रहा है। 25 सितम्बर को पड़ने वाली बकरीद के लिए कुर्बानी की खातिर बकरे की खरीद शाम तक होती रहती है। फतेहपुर के बाजार में रायबरेली, उन्नाव, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी समेत कई जनपदों के खरीदार पहुंच रहे हैं।
यहां के बाजार में हजारों रंग-बिरंगे बकरे बिकने के लिए मौजूद हैं। बकरा खरीदने की चाहत लेकर पहुंचे लोगों ने भी बाजार के नजारे को चार चांद लगा दिए। अनुमान है कि बाजार में लगभग 10 हजार बकरे बिकने के लिए आए हैं और बड़ी संख्या में उनकी खरीद-फरोख्त भी हुई।