ली ने सरकारी कंपनियों के सुधार पर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकारी कंपनियों में सुधार की गंभीर जरूरत है, क्योंकि खराब प्रणाली और प्रबंधन के कारण इन कंपनियों का लाभ निरंतर घटता जा रहा है।
चीन में डेढ़ लाख सरकारी कंपनियां हैं। इनके पास 1,00,000 अरब युआन (15,700 अरब डॉलर) की संपत्ति है। इन कंपनियों में तीन करोड़ से अधिक लोग काम कर रहे हैं। जनवरी-जुलाई अवधि में इन कंपनियों का शुद्ध लाभ 2.3 फीसदी कम रहा।
गत रविवार को चीन ने सरकारी कंपनियों में सुधार के लिए दिशानिर्देश जारी किया। इनमें संयुक्त स्वामित्व को बढ़ावा दिया जाना भी शामिल है।
प्रधानमंत्री ने सरकारी कंपनियों से सुधार के लिए अपनी ओर से भी सहायक नीतियां बनाने की अपील की जो दिशानिर्देश के अनुकूल हो।
ली ने कहा कि सरकारी कंपनियों को निश्चितपूर्वक संयुक्त स्वामित्व और आधुनिक कारपोरेट प्रणाली जैसे बाजारोन्मुख सुधार के जरिए प्रबंधन में सुधार करना चाहिए।
ली ने कहा कि इन कंपनियों को अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ानी चाहिए।
ली ने कहा, “नवाचार और उद्यमिता सिर्फ छोटी और लघु उद्यमियों के विकास का ही रास्ता नहीं है। यह बड़े उद्यमों और खासकर सरकारी कंपनियों के लिए भी जरूरी है।”