काठमांडू, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपाल में रविवार को बहुप्रतीक्षित नया संविधान लागू हो गया और इसके साथ ही संविधान सभा संसद में तब्दील हो गई।
द हिमालयन टाइम्स की वेबसाइट पर जारी रपट के अनुसार, नए संविधान, 2072 को दो-तिहाई बहुमत से पारित कर दिया गया। नए संविधान में 35 खंड, 308 अनुच्छेद और नौ अनुसूचियां हैं।
रपट के अनुसार, संविधान सभा की निर्णायक बैठक में सभा के अध्यक्ष सुबास चंद्र नेमबांग ने नए संविधान के अनुच्छेद 296 के तहत सभा को भंग करने की घोषणा की। सभा को भंग करने से पूर्व नेमबांग ने संविधान की विशेषताओं का जिक्र किया।
संविधान के अनुसार, अब संविधान सभा संसद में तब्दील हो गई।
इससे पहले नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने नेपाल के संविधान, 2072 पर हस्ताक्षर कर दिए और इसके साथ ही संविधान के देश में लागू होने की घोषणा की।
इससे पहले संविधान सभा की निर्णायक बैठक शुरू हुई जिसमें सभा के अध्यक्ष सुबास चंद्र नेमबांग को संविधान की प्रमाणित प्रति सौंपी गई।