रमल्ला, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। फिलिस्तीन सरकार ने जेरूशलम, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में बढ़ती इजरायली हिंसा को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की।
समाचार ऐजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “सरकार ने संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में हस्तक्षेप करने और अल-अक्सा मस्जिद पर अतिक्रमण सहित फिलिस्तीनी क्षेत्रों में अतिक्रमण को रोकने के लिए इजरायल को बाध्य करने और गाजा पट्टी पर हवाई हमले का आग्रह किया है।”
फिलिस्तीन सरकार के प्रवक्ता एहाब बसीसो ने कहा कि ताजा उकसावा फिलिस्तीनी और अतंर्राष्ट्रीय राजनैतिक प्रयासों को कमजोर करने, द्वि-राज्य समाधान को ध्वस्त करने और स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य की स्थापना के अवसर को समाप्त करने की इजरायल की नीति का हिस्सा है।
बसीसो ने कहा कि इस संघर्ष को समाप्त करने का एकमात्र उपाय यही है कि फिलिस्तीनी भूमि पर इजरायल के कब्जे को खत्म किया जाए और पूर्वी जेरूसलम को राजधानी बनाकर, 1967 की सीमाओं पर स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की जाए।