जम्मू। माता सुकराला देवी और बाला सुंदरी के मंदिरों के बेहतर प्रबंधन के लिए बोर्ड गठित करने को विधान परिषद ने भी मंजूरी दे दी है। इस आशय का बिल मंगलवार को गृह राज्यमंत्री सज्जाद अहमद किचलु ने सदन में पेश किया, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पारित करवा दिया।
डिविजनल कमिश्नर जम्मू बोर्ड के चेयरमैन और डिप्टी कमिश्नर कठुआ वाइस चैयरमैन होंगे। चेयरमैन के हिंदू धर्म का न होने के चलते डिप्टी कमिश्नर कठुआ ही बोर्ड के चेयरमैन का दायित्व निभाएंगे। दोनों ही पदाधिकारियों के हिंदू न होने की सूरत में सरकार किसी गण्यमान्य व्यक्ति को बोर्ड का चेयरमैन मनोनीत करेगी। बोर्ड के नौ अन्य लोग सदस्य होंगे, जिनमें एक महिला सदस्य को भी मनोनीत किया जाएगा। बहस के दौरान कठुआ के एमएलसी सुभाष गुप्ता ने बिल का समर्थन करते हुए कहा, पिछले चार-पांच वर्षो में श्रद्धालुओं का भारी भीड़ बढ़ी है। ऐसे में श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।