मेड्रिड, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल लीग टूर्नामेंट प्राइमेरा डीविजन में रियल मेड्रिड ने ग्रानाडा को 1-0 से हरा दिया।
रियल के लिए करीम बेंजेमा ने मध्यांतर के बाद मैच के 55वें मिनट में फील्ड गोल किया, जो रियल को जीत दिलाने के लिए काफी सिद्ध हुआ।
रियल की जीत में हालांकि कोस्टारिका के गोलकीपर केलॉर नावास की भूमिका भी अहम रही।
दूसरी ओर ग्रानाडा के लिए भी गोलकीपर आंद्रेस फर्नाडीज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऐसे में इस्को के पास पर बेंजेमा का गोल निर्णायक साबित हुआ।
इस्पानियोल और शख्तर डोनेत्स्क के खिलाफ दो बड़ी जीत हासिल कर यहां पहुंचे रियल के आक्रमण को हालांकि ग्रानाडा ने धता बता दिया।
मध्यांतर से पहले रियल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और गोल के बीच फर्नाडीज दीवार बनकर खड़े हो गए, वहीं रोनाल्डो के सुपर स्ट्राइकर पर लुकास वेस्क्वेज को भी गोलपोस्ट ठीक सामने गोल करने से रोक दिया।
ग्रानाडा ने भी नावास की काफी परीक्षा ली। नाइजीरिया के स्ट्राइकर इसाक सक्सेस का एक शॉट जहां नावास ने बचा लिया, वहीं मोरक्को के स्ट्राइकर यूसेफ अल-अरबी के शॉट को लपक लिया।
इस जीत के साथ रियल मेड्रिड ला लीगा में 11 अंकों के साथ अस्थायी तौर पर शीर्ष पर पहुंच गया।