रूस-ब्राजील सहयोग आयोग की एक बैठक के बाद मेदवेदेव ने संवाददाताओं से कहा, “आज यह एक वास्तविक मंच है, हम विविध मुद्दों पर अपनी स्थितियों में तालमेल बना सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “दुनिया अस्थिरता के चरण में है। इससे अधिकतम संगठन की जरूरत पैदा हुई है।”
उन्होंने कहा कि ब्रिक्स द्वारा स्थापित नवीन विकास बैंक से संयुक्त परियोजनाओं की संभावना खुली है।
उन्होंने कहा, “हम अब विविध मुद्राओं के एक संयुक्त कोष की स्थापना पर बात कर रहे हैं, जो जरूरत पड़ने पर बाहरी जोखिमों से हमारी अर्थव्यवस्था की रक्षा कर सकता है।”
ब्रिक्स देश वैश्विक आबादी में 40 फीसदी और वैश्विक जीडीपी में 25 फीसदी से अधिक योगदान करते हैं।
रूस इस साल ब्रिक्स गुट का अध्यक्ष देश है।