कोल्हापुर (महाराष्ट्र), 17 सितम्बर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र पुलिस ने साम्यवादी नेता गोविंद पानसरे की हत्या के मामले में कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है।
कोल्हापुर (महाराष्ट्र), 17 सितम्बर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र पुलिस ने साम्यवादी नेता गोविंद पानसरे की हत्या के मामले में कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है।
अतिरिक्त डीजीओ (सीआईडी) पुणे संजय कुमार ने बताया, “हमने हत्या के सिलसिले में कर्नाटक के दो लोगों को हिरासत में लिया है। जांच जारी है।”
संजय कुमार पानसरे हत्याकांड की जांच के लिए बनी विशेष टीम (एसआईटी) के प्रमुख भी हैं।
हिरासत में लिए गए संदिग्धों के नाम सुशील जाधव और श्रीराम जाधव हैं। अन्य लोगों और संगठनों से इनके रिश्तों की पड़ताल की जा रही है।
बुधवार को सांगली से गिरफ्तार किए गए दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था के समीर वी. गायकवाड़ के बारे में संजय कुमार ने कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। जबकि सनातन संस्था ने आरोप लगाया है कि पुलिस गायकवाड़ को फंसाने की कोशिश कर रही है।
पानसरे और उनकी पत्नी उमा को इसी साल 16 फरवरी को कोल्हापुर में गोली मारी गई थी। 20 फरवरी को पानसरे की मौत हो गई थी। उमा को बचा लिया गया था।
पुलिस ने गायकवाड़ के सांगली स्थित घर पर छापा मारकर 23 मोबाइल, एक बड़ा चाकू, सनातन संस्था का साहित्य जब्त किया है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी जांच जारी है।
कर्नाटक की एक पुलिस टीम ने भी महाराष्ट्र आकर गायकवाड़ से पूछताछ की है। कर्नाटक पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पानसरे की हत्या और कन्नड़ विद्वान एम.एम.कलबुर्गी की हत्याओं में कोई संबंध तो नहीं है। कलबुर्गी की 20 अगस्त को धारवाड़ में हत्या की गई थी।
जांच करने वाले इस पर भी ध्यान दे रहे हैं कि कहीं कलबुर्गी और पानसरे की हत्या की डोर तर्कशास्त्री नरेंद्र डाभोलकर की हत्या से तो नहीं जुड़ी हुई है।
इन सभी मामलों की जांच महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में एक साथ की जा रही है।