रूस के विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, “दुर्भाग्यवश आईएस के खिलाफ लड़ाई में गठबंधन सेना की उपलब्धि बेहद मामूली है।”
बयान के मुताबिक, गठबंधन के गठन से लेकर अब तक अमेरिकी सुरक्षाबलों की संख्या में महत्वपूर्ण रूप से वृद्धि हुई है और 20 से अधिक देश सीरिया व इराक में आईएस के ठिकानों पर बमबारी में शामिल हैं, लेकिन आतंकवादियों का विस्तार अभी तक नहीं रुका है।
मंत्रालय ने कहा, “सीरिया व इराक में आतंकवादी ने अपने खिलाफत का विस्तार जारी रखे हुए है। गठबंधन सेना के हवाई हमले से नागरिकों के हताहत होने के कारण स्थानीय लोग आतंकवादियों से हमदर्दी जता रहे हैं और उनके संगठन में शामिल होने को इच्छुक हैं।”
बयान के मुताबिक, “हम क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से आईएस के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में सुरक्षाबलों के वास्तविक एकीकरण की अपनी अपील को दोहराते हैं।”