पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के व्यापारी मन्नू वालिया (40) अपनी लग्जरी कार से पत्नी शालू और चचेरे भाई विपुल के साथ हरिद्वार जा रहे थे। राजनगर एक्सटेंशन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए ओवरटेक कर उन्हें रोका और गोलियां बरसा दीं। कार का शीशा तोड़कर दो गोलियां उनके माथे और गाल में लगीं। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी (सिटी) अजय पाल ने बताया कि कारोबारी दिल्ली द्वारिका सेक्टर-9 के रहने वाले थे। प्रॉपर्टी डीलिंग करते थे और उनका इंस्टीट्यूट भी बताया जा रहा है। हत्या की वजह प्रॉपर्टी की रंजिश लग रही है। कारोबारी पर करीब दो माह पहले बागपत में भी जानलेवा हमला हुआ था। तब वहां तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई थी।
हमलावरों की तलाश की जा रही है। सिहानी गेट पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। एसओ रणवीर सिंह ने बताया कि कार विपुल चला रहा था। मन्नू और शीला पीछे बैठे थे। चार-पांच राउंड गोलियां चलाई गई हैं। वारदात के बाद से शालू बेहोश है। पुलिस विपुल से पूछताछ कर रही है। हमलावर हेलमेट पहने हुए थे।