नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘वेलकम बैक’ में दर्शकों को हंसाने के बाद, अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में वे एक्शन के मामले में भारत का स्तर ऊंचा करेंगे।
नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘वेलकम बैक’ में दर्शकों को हंसाने के बाद, अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में वे एक्शन के मामले में भारत का स्तर ऊंचा करेंगे।
उन्होंने कहा कि निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके एक्शन सीन उनके आइटम नंबर की तरह हैं।
अभिनेता-निर्देशक का दावा है कि ऐसे एक्शन भारतीय सिनेमा में कभी नहीं देखे होंगे। उन्होंने इस फिल्म के लिए मार्शल आर्ट्स के कई प्रकार भी सीखे।
जॉन ने बताया, “मेरी फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में हाथापाई बहुत है। यह बिल्कुल अलग है, ऐसा एक्शन हिंदी सिनेमा में कभी डिजाइन नहीं हुआ।”
जॉन को इन एक्शन दृश्यों के लिए महीने भर का प्रशिक्षण लेना पड़ा।
उन्होंने बताया, “जैसे अभिनेता गाने और डांस की ट्रेनिंग लेते हैं। मैंने भी एक्शन की तैयारी की। फिल्म में आठ या नौ एक्शन सीन है जो मेरे आइटम नंबर हैं। निशिकांत और मैं अक्सर मजाक करते थे कि हमें एक्शन के रूप में आइटम नंबर दिखाने पड़ रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि 2011 में फिल्म ‘फोर्स’ के बाद जॉन और कामत एक बार फिर साथ आए हैं। इसमें श्रुति हासन और नतालिया कौर भी हैं। ‘रॉकी हैंडसम’ 5 फरवरी, 2016 को प्रदर्शित होगी।