Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगान तालिबान ने उत्तराधिकार विवाद सुलझाया

अफगान तालिबान ने उत्तराधिकार विवाद सुलझाया

काबुल, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में तालिबान ने घोषणा की है कि संगठन के नेता के मुद्दे पर पैदा हुआ विवाद सुलझा लिया गया है। संगठन के दिवंगत सर्वोच्च नेता मुल्ला उमर के परिवार ने तालिबान के नए नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के प्रति निष्ठा जताई है।

खामा प्रेस के मुताबिक, तालिबान ने एक बयान में कहा है कि मंगलवार को धार्मिक नेताओं और वरिष्ठ तालिबान नेताओं की बैठक हुई। इसमें मुल्ला उमर के भाई मुल्ला अब्दुल मनान आखुंदा और उमर के बेटे मौलवी मोहम्मद याकूब ने मंसूर के नेतृत्व प्रति निष्ठा की शपथ ली।

यह अभी साफ नहीं हो सका है कि किन परिस्थितियों में मुल्ला उमर के परिजनों को निष्ठा की शपथ लेनी पड़ी।

मुल्ला मनान ने उमर की जगह मंसूर को सर्वोच्च नेता बनाए जाने का विरोध किया था। उसने कहा था कि अगर इस मसले को जल्द सुलझाया नहीं गया तो तालिबान में आंतरिक संघर्ष भड़क उठेगा।

वह चाहता था कि मुल्ला उमर की जगह उसका बेटा मौलवी मोहम्मद याकूब तालिबान का नेता बने।

मौलवी याकूब ने सप्ताह के प्रारंभ में ऑडियो टेप जारी कर कहा था कि वह आत्मघाती हमले के लिए तैयार है।

नेतृत्व हासिल करने की कोई इच्छा जताए बगैर याकूब ने कहा था कि उसके पिता ने किसी को उत्तराधिकारी नहीं नियुक्त किया था। उसने कहा, “अगर मेरी मौत से संगठन में एकता बहाल होती है तो मैं आत्मघाती हमले के लिए तैयार हूं।”

अफगान तालिबान ने उत्तराधिकार विवाद सुलझाया Reviewed by on . काबुल, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में तालिबान ने घोषणा की है कि संगठन के नेता के मुद्दे पर पैदा हुआ विवाद सुलझा लिया गया है। संगठन के दिवंगत सर्वोच्च नेत काबुल, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में तालिबान ने घोषणा की है कि संगठन के नेता के मुद्दे पर पैदा हुआ विवाद सुलझा लिया गया है। संगठन के दिवंगत सर्वोच्च नेत Rating:
scroll to top