पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान आज करेंगे शुभारंभ
राज्य शासन द्वारा अटल ज्योति अभियान के जरिये एक-एक कर सभी जिलों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। योजना के जरिये जबलपुर, मण्डला, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल तथा बुरहानपुर जिले में 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो गई है। इसी की अगली कड़ी में 2 अप्रैल, 2013 को भोपाल जिले में अभियान की शुरूआत होने जा रही है।
देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अभियान का शुभारंभ 2 अप्रैल को पूर्वान्ह 11.30 बजे राजधानी के भेल दशहरा मैदान में करेंगे। इस अवसर पर उपभोक्ता तथा पंचायत सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में सांसद श्री कैलाश जोशी, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर, जल-संसाधन तथा पर्यावरण मंत्री श्री जयंत मलैया, गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता तथा ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मीना सिंह गोयल, विधायक सर्वश्री विश्वास सारंग, आरिफ अकील, ध्रुवनारायण सिंह, जितेन्द्र डागा तथा ब्रह्मानंद रत्नाकर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
अटल ज्योति अभियान में क्रियान्वित योजनाओं का स्वरूप
भोपाल जिले में अटल ज्योति अभियान में क्रियान्वित योजनाओं पर 15,506 लाख रुपये खर्च किये गये हैं। कुल 81 फीडर को विभक्त किया गया है। इससे 499 गाँव लाभान्वित होंगे। अधोसंरचना के प्रमुख कार्य में 33/11 के.व्ही. के 10 नये उप केन्द्र स्थापित किये गये हैं। साथ ही 13 पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि तथा नये पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई है। 22 उप केन्द्रों पर केपीसिटर बैंक की स्थापना, 182 किलोमीटर 33 के.व्ही. लाइन तथा 918 किलोमीटर 11 के.व्ही. लाइन का निर्माण किया गया है। एरियल बंच केबल की स्थापना 892 किलोमीटर में की गई है। नये 1421 वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना के साथ ही 60 ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की गई है। इससे घरेलू कनेक्शन में 15 हजार 869 की वृद्धि हुई है।
भोपाल जिले की अन्य जानकारी
भोपाल जिले की जनसंख्या 23 लाख 68 हजार 145 तथा कुल ग्राम की संख्या 499 है। विद्युत उपभोक्ता 4 लाख 52 हजार 564 है। स्थायी कृषि पम्प उपभोक्ता 13 हजार 533 है। जिले में विद्युत भार 809 मेगावॉट, 33/11 के.व्ही. उप केन्द्र 41 तथा 11 के.व्ही. फीडर 139 है। ग्रामीण फीडर 120 तथा शहरी फीडर 19 है। इसके अलावा 33 के.व्ही. फीडरों की लम्बाई 1045 तथा 11 के.व्ही. लाइनों की लम्बाई 1895 किलोमीटर है। एरियल बंच केबल निम्न दाब की लाइन 942 किलोमीटर तथा निम्न दाब की लम्बाई (कंडक्टर पर) 3240 है।
अभियान के लाभ
अटल ज्योति अभियान में 24 घंटे विद्युत प्रदाय से घरों में खुशहाली आयेगी एवं कृषि आर्थिक विकास तथा संचार उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। शिक्षा सुविधा में वृद्धि एवं सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि, रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होने के साथ ही जीवन स्तर में सुधार होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं के बढ़ने के साथ-साथ लघु, कुटीर उद्योगों के माध्यम से ग्रामीणों की जीविका में भी सुधार आयेगा।
अटल ज्योति अभियान अंतर्गत प्रदेश के सभी फीडरों पर मीटर डाटा अधिग्रहण प्रणाली स्थापित की गई है। इसके द्वारा समस्त 33 के.व्ही. तथा 11 के.व्ही. विद्युत प्रवाह को रिमोट पद्धति से केन्द्रीय सर्वर पर पढ़ा जा सकेगा। इस तरह प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत उपलब्धता पर सतत निगरानी रखी जायेगी।