इस हादसे में 107 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 238 अन्य घायल हो गए।
समाचार चैनल अल अरबिया की रपट के मुताबिक, मक्का के गवर्नर व सेंट्रल हज कमेटी के प्रमुख शाह खालिद अल फैसल ने इस जानलेवा घटना में क्षतिग्रस्त हुए मस्जिद के हिस्सों की मरम्मत का आदेश दिया है।
रपट में कहा गया है कि दुनिया भर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अधिक से अधिक जगह बनाने के लिए ग्रैंड मस्जिद के विस्तार को लेकर चल रहे काम के दौरान क्रेन गिरा।
आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच एजेंसी ने तत्काल व आपात तौर पर जांच शुरू कर दी है।
एजेंसी के मुताबिक, इस साल हज के लिए मक्का में 909,000 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं, जो 21 सितंबर से शुरू होने वाली है।