बैंकॉक, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। बैंकॉक में हुए बम विस्फोट की संदिग्ध वाना सुआनसैंट के परिवार ने उससे थाईलैंड न लौटने का आग्रह किया है। उन्हें डर है कि पुलिस इस मामले में उसे बलि का बकरा न बना दे।
बैंकॉक पोस्ट द्वारा रविवार को जारी रपट के अनुसार, वाना के भाई इचा सुआनसैंट ने कहा है, “पुलिस किसी निर्दोष को भी बलि का बकरा बना सकती है। मेरी बहन ऐसे किसी अपराध का हिस्सा नहीं हो सकती।”
गौरतलब है कि 17 अगस्त को बैंकॉक के इरावन मंदिर में हुए बम विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई थी और 150 लोग घायल हो गए थे। वाना का नाम उस कमरे के रेंट कान्ट्रैक्ट पर किराएदार के तौर पर दर्ज था, जहां से पिछले माह बम बनाने की सामग्री बरामद हुई थी।
वाना के पति तुर्की नागरिक एमराह दावुतोग्लू भी इस बम विस्फोट में आरोपी है।
गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी होने के कुछ देर बार ही इचा ने अपनी बहन से बातचीत के लिए ‘लाइन’ चैट एप का इस्तेमाल किया था। लेकिन इचा का कहना है कि उसके बाद से ही उसकी बहन परिवार के संपर्क में नहीं है।
वाना ने परिवार को बताया कि उसने अपना मूल नाम और टेलीफोन नंबर दिया था, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया। अपार्टमेंट के प्रबंधक ने इसे वाना के पति के दोस्त के संदर्भ के तौर पर इस्तेमाल किया जो कमरा किराए पर लेना चाहता था, लेकिन उसे थाई भाषा बोलने नहीं आती थी।
इचा ने कहा कि वाना ने अपार्टमेंट के प्रबंधक को पहचान के लिए पासपोर्ट, आईडी कार्ड संख्या या कोई अन्य दस्तावेज नहीं दिए थे।