झाबुआ, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार को हुए विस्फोट मामले में विस्फोटक सामग्री के गोदाम मालिक की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हालात का जायजा लेने के लिए रविवार को पेटलावाद पहुंच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह पेटलावाद के न्यू बस स्टैंड के करीब सेठिया होटल में गैस सिलेंडर फटने और उसके बाद होटल के पास में स्थित विस्फोटक के गोदाम में विस्फोट होने से 87 लोग मारे गए थे। यह विस्फोटक गोदाम राजेंद्र कासवा नाम के व्यक्ति का है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलवा ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि विस्फोटक का संग्रह करने वाला राजेंद्र कासवा झाबुआ से फरार है। उसकी तलाश जारी है। उसके परिजनों से पूछताछ की गई है, लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
उन्होंने बताया कि हादसे के हालात जानने के लिए मुख्यमंत्री रविवार को पेटलावाद आ रहे हैं। वह इस विस्फोट की न्यायिक जांच कराने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।