ब्रातिस्लावा, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। स्लोवाकिया की सरकार को अब भी यह लगता है कि वह मौजूदा प्रवासी संकट के बावजूद 200 सीरियाई इसाई प्रवासियों को देश में पनाह देने में समर्थ है। यह बात शनिवार को स्लोवाकिया के गृहमंत्री रॉबर्ट कालिन्क ने कही।
कालिन्क ने कहा, “हम पहले ही उस संख्या तक पहुंच चुके हैं। हम लोगों को जानते हैं और फिलहाल उनसे बातचीत कर रहे हैं और उन्हें यहां लाएंगे।”
उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि वे घुलमिल जाएंगे और हमारे समाज के लिए एक महान उपाधि होंगे। लेकिन अचानक से स्लोवाकिया पहुंचे 50,000 लोगों की भारी-भरकम संख्या को देश में जगह देने के ब्रसेल्स प्रशासन के मूर्खतापूर्ण निर्णय पर विचार नहीं कर सकते।”
गृहमंत्री के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष मुख्य काम सीरियाई सैन्य संघर्ष पर विराम लगाना है।