उल्लेखनीय है कि तिआनजिन के एक गोदाम में लगभग एक महीने पहले दो विस्फोट हुए थे, जिसमें 165 लोगों की मौत हो गई थी।
तिआनजिन नगरपालिक प्रशासन के सूचना कार्यालय ने कहा कि लापता लोगों के परिजनों द्वारा याचिकाएं दायर करने के बाद जिला अदालतें इन लोगों को मृत घोषित कर देंगी।
तिआनजिन के गोदाम में 12 अगस्त की रात लगभग 11.30 बजे दो विस्फोट हुए थे। इस गोदाम में भारी मात्रा में टॉक्सिक रसायन रखा हुआ था। इन विस्फोटों में कुल 165 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 99 दमकलकर्मी और 11 पुलिसकर्मी शामिल हैं। दमकलकर्मियों सहित अब भी आठ लोग लापता हैं। हजारों की संख्या में घायल लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।
बिन्हाई न्यू एरिया के नागरिक मामलों का विभाग इन विस्फोटों में मारे गए दमकलकर्मियों को सम्मानित करेगा।