वीशिंगटन, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। पेंटागन ने स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका ने सुरक्षा चिंताओं के बीच मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में अतरिक्त 75 सैनिकों और अन्य साजो-सामान की तैनाती की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने गुरुवार को कहा कि तैनाती में एक हल्की इनफैंट्री पलटन, आग्रिम सर्जिकल टीमें और अन्य उपकरण एवं वाहन शामिल हैं।
कुक ने कहा कि अभी उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता वहां मौजूद अमेरिकी कर्मियों की संरक्षा और सुरक्षा करने की है।
पिछले सप्ताह एक नियमित गश्त के दौरान सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में कई अमेरिकी सैनिक, बहुराष्ट्रीय बल और शांति मिशन के कई पर्यवेक्षक घायल हो गए थे। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।
कुक ने कहा कि तैनाती की योजना हमले से पहले ही शुरू हो गई थी और इसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।
वर्तमान समय में, मिस्र और इजरायल के बीच 1979 में हुए एक शांति संधि के अनुपालन की निगरानी के लिए सिनाई में एक बहुराष्ट्रीय बल के हिस्से के रूप में 720 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।