दुबई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। दुबई स्थित एक भारतीय चित्रकार ने यमन के युद्ध में शहीद होने वाले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सैनिकों के सम्मान में चित्रों की एक श्रृंखला बनानी शुरू की है। यह वही चित्रकार हैं जिन्होंने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएई यात्रा के दौरान उन्हें कई पेंटिंग भेंट में दी थीं।
खलीज टाइम्स के मुताबिक अकबर साहेब नाम के पेंटर ने अपने चित्र का शीर्षक ‘अ ट्रिब्यूट टू ब्रेव सोल्जर्स’ रखा है। इसमें उन्होंने राइफल के ऊपर सैनिक का टोप रखा है, इसके बगल में यूएई का झंडा है और युद्ध का मैदान है।
उन्होंने कहा, “जब मैंने सुना कि 45 सैनिक मारे गए हैं और उनका शोक मनाया जा रहा है तो मैंने सोचा कि मुझे भी इनके प्रति आदर दिखाना चाहिए।”
कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले 50 साल के अकबर ने कहा, “पहले मैंने इन सभी 45 सैनिकों का चेहरा बनाने के बारे में सोचा लेकिन मुझे इन सभी के बारे में पर्याप्त जानकारियां नहीं मिलीं।”
अकबर साहेब 21 सालों से यूएई में हैं और कहते हैं कि यह देश उन्हें अपने घर जैसा लगता है। उन्होंने कहा, “मैं यहां अकेले आया था। अब मेरा परिवार यहीं पर है। मेरे बच्चे यहीं बड़े हुए हैं। यूएई मेरा घर है। मैं जो कुछ भी करता हूं, इस देश के लिए करता हूं।”
साहेब ने बताया कि यूएई के गठन में बड़ी भूमिका निभाने वाले शेख जायद की 38 पेंटिंग वह बना चुके हैं।