न्यूयार्क, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर ने 17 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता रोजर फेडरर पर निशाना साधते हुए उनके नए ‘चिप एंड चार्ज रिटर्न टेक्टिक’ को प्रतिद्वंद्वियों के प्रति ‘सबसे असभ्य’ बताया है।
बेकर अब सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोच हैं और उन्होंने फेडरर के हाल ही की रणनीति के बारे में यह बात कही।
फेडरर ने अपनी इस टेक्टिक को अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को रिचर्ड गासकेट के साथ खेलते हुए इस्तेमाल किया था, जिसमें उन्होंने रिचर्ड को 6-3, 6-3, 6-1 से हराया था।
जर्मन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि उनके समय पर जब कोई ऐसे खेलता था तो वह शरीर पर टेनिस बॉल मारकर उसे चेतावनी देते थे।
बेकर ने कहा कि फेडरर की यह टेक्टिक दूसरे खिलाड़ियों के लिए अपमान की बात है।
अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फेडरर का मुकाबला उनके हमवतन स्टान वावरिका से होगा।