बेंकॉक, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के नम्बर-1 महिला एमेच्योर गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक ने शुक्रवार को यहां आयोजित 81वीं सिंघला थाईलैंड एमेच्योर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
पान्या इंद्रा गोल्फ क्लब पर आयोजित इस टूर्नामेंट के अंतिम दिन अदिति ने नाटकीय तरीके से पार-71 का कार्ड खेलकर खिताब जीता।
दूसरे दौर की समाप्ति के बाद अदिति पहले स्थान पर थीं। अदिति ने वन ओवर 73 के कार्ड के साथ कुल टू अंडर 286 स्कोर हासिल किया और आस्ट्रेलिया की गिनाई गुडविन और थाईलैंड की चाकानसिम खामबोर्न से पांच शार्ट आगे रहीं।
इस साल अदिति की यह तीसरी अंतर्राष्ट्रीय जीत है। वह इंडियन गोल्फ यूनियन की लेडीज आर्डर ऑफ मेरिट में पहले स्थान पर हैं।
अदिति ने जून में सेंट एंड्रयूज में सेंट रूल ट्रॉफी और बीते महीने इंग्लैंड में लेडीज ब्रिटिश एमेच्योर स्ट्रोक प्ले चैम्पियनशिप का ताज हासिल किया था।
इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली अन्य भारतीय-दिल्ली की सहर अटवाल और बेंगलुरू की अनीसा पादुकोण क्रमश: 28वें और 38वें स्थान पर रहीं।