भुवनेश्वर, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे ओडिशा के आम लोगों की समस्याओं को उठाएं। उन्होंने कहा कि राज्य की नवीन पटनायक सरकार विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति देने में नाकाम साबित हुई है।
भुवनेश्वर, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे ओडिशा के आम लोगों की समस्याओं को उठाएं। उन्होंने कहा कि राज्य की नवीन पटनायक सरकार विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति देने में नाकाम साबित हुई है।
राज्य कांग्रेस की एक बैठक के बाद राहुल ने मीडिया से कहा, “नवीन पटनायकजी ने राज्य को विकास के मामले में काफी पीछे कर दिया है। मैंने कांग्रेस नेताओं से कहा है कि वे राज्य में अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा और सिंचाई के मामलों को उठाएं।”
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि राज्य की पटनायक सरकार अपनी भावी पीढ़ी की फिक्र नहीं कर रही है।
राहुल ने कटक के शिशु भवन का दौरा किया जहां बीते दिनों में 60 मासूमों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक स्वास्थ्य, शिक्षा और ऐसे ही अन्य मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
राहुल ने कहा, “बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते हैं। यहां धन की समस्या नहीं है। आपके पास खानें हैं, पर्याप्त कोष है और शिशु भवन चलाना कोई ऐसा बड़ा मुद्दा नहीं है। लेकिन राज्य सरकार इस पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रही है।”
राज्य में बच्चों के इस खास अस्पताल में राहुल अलग-अलग वार्ड में गए। मरीजों के परिजनों के साथ साथ अधिकारियों से भी मिले।
उन्होंने कहा, “मैं यहां दो वजहों से आया हूं। पहला तो यह कि हालात को खुद देख लूं। दूसरा यह कि मुझे लगता है कि मेरे आने से राज्य सरकार पर शिशु भवन की समस्या को देखने का दबाव बनेगा।”
बाद में राहुल ने राजकीय अतिथि गृह में चिट फंड योजना के शिकार कुछ पीड़ितों और झुग्गी झोपड़ी वालों से मुलाकात की।