नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराने वाली उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पुलिस को जो भी बयान दिया है, उसके पक्ष में उनके पास पर्याप्त सबूत व दस्तावेज हैं।
लिपिका ने कहा कि वह पुलिस अधिकारियों से उन्हें धन्यवाद देने के लिए मिली थीं और सोमनाथ द्वारा उनके चरित्र पर लगाए जाने वाले लांछन के कारण उन्होंने सामने आने का निर्णय लिया।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, “मुझे अपने हक के लिए बाहर आना पड़ा।”
लिपिका ने कहा, “उन्होंने (सोमनाथ) मुझे थप्पड़ मारा और गला घोंटकर मारने की कोशिश की। उस दौरान मैं गर्भवती थी, इसके बावजूद उन्होंने मुझे चोट पहुंचाया। अगर वहां पड़ोसी नहीं होते तो कुछ भी हो सकता था।”
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समुचित और जल्द जांच का आश्वासन दिया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहती हैं कि उनके पति को गिरफ्तार कर लिया जाए, लिपिका ने कहा, “मैं मामले में हुई प्रगति से खुश हूं। जो भी हो रहा है, मुझे उसका दुख है। मेरे बच्चे अपने पिता को नहीं देख पाएंगे और मैं अपना पति खो दूंगी।”
उन्होंने कहा, “इन सबसे मुझे क्या मिल रहा है। इन लोगों (दिल्ली सरकार) का दोहरा मापदंड हास्यास्पद है। वह महिलाओं को सशक्त करने की बातें करते हैं, लेकिन अपनी ही पत्नी के साथ इंसाफ नहीं करते।”