बिन्हाई न्यू एरिया के नागरिक मामलों के विभाग के मुताबिक, तिआनजिन विस्फोटों में शहीद हुए दमकलकर्मियों के परिवार वालों को 23 लाख युआन (लगभग 3,70,000 डॉलर) का मुआवजा दिया जाएगा।
तिजाआनजिन के एक गोदाम में पिछले माह हुए विस्फोटों में मरने वालों की तादाद बढ़कर 164 हो गई है, जिनमें से 98 दमकलकर्मी और 11 पुलिसकर्मी शामिल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि नौ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
फिलहाल आग बुझाने के दौरान जान गंवाने वाले 55 दमकलकर्मियों के पहले समूह को मरणोपरांत शहीद का दर्जा दिया गया है, जबकि दूसरे समूह को भी जल्द ही शहीद का दर्जा दिया जाना है।
तिआनजिन के एक गोदाम में 12 अगस्त को रात लगभग 11.30 बजे दो विस्फोट हुए थे। इस गोदाम में भारी मात्रा में विषाक्त रसायन रखे हुए थे।