Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » बॉलीवुड में मुझे स्वीकार किया जाना ज्यादा जरूरी : सूरज

बॉलीवुड में मुझे स्वीकार किया जाना ज्यादा जरूरी : सूरज

गुड़गांव, 10 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज फिल्म ‘हीरो’ से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने जा रहे हैं। उभरते सितारे सूरज पंचोली का कहना है कि उनके दिमाग में किसी तरह की कोई प्रतियोगिता नहीं है। उनके लिए बॉलीवुड में स्वीकृति मिलना ज्यादा जरूरी है।

गुड़गांव, 10 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज फिल्म ‘हीरो’ से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने जा रहे हैं। उभरते सितारे सूरज पंचोली का कहना है कि उनके दिमाग में किसी तरह की कोई प्रतियोगिता नहीं है। उनके लिए बॉलीवुड में स्वीकृति मिलना ज्यादा जरूरी है।

सूरज और अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया हिंदी सिनेमा में पर्दापण करने जा रहे हैं। सूरज ने आईएएनएस को बताया, “प्रतियोगिता से ज्यादा अभी हम स्वीकृति चाहते हैं और इस समय हमारे लिए ज्यादा जरूरी स्वीकृति मिलना है।”

हिंदी सिनेमा में अभिनेता वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर अपनी प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं और जब सूरज ने बॉलीवुड में कदम रखा रहे हैं तो वह भी इसके लिए तैयार हैं।

सूरज ने बताया, “मुझे लगता है हर पेशे में जोखिम है और क्यों न हम इसे लें। मुझे लगता है कि किसी भी पेशे में प्रयोग करना चाहिए।”

गायन के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, “क्यों नहीं।”

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी ‘हीरो’ शुक्रवार प्रदर्शित होगी। यह 1983 में इसी नाम से बनी सुभाष घई की फिल्म की रीमेक है।

‘हीरो’ अभी प्रदर्शित नहीं हुई है और सूरज के पास पहले ही पेशकशों की कतार है।

उन्होंने बताया, “मुझे 20 स्क्रिप्ट पर काम करने की पेशकश की गई है, लेकिन मेरे पास प्रचार गतिविधियों के कारण किसी के लिए समय नहीं है।”

बॉलीवुड में मुझे स्वीकार किया जाना ज्यादा जरूरी : सूरज Reviewed by on . गुड़गांव, 10 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज फिल्म 'हीरो' से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने जा रहे हैं। उभरते सितारे सूरज पंचोली का कहना है गुड़गांव, 10 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज फिल्म 'हीरो' से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने जा रहे हैं। उभरते सितारे सूरज पंचोली का कहना है Rating:
scroll to top