लुसाने, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने 2017 के शुरू में होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) राउंड-2 प्रतियोगिताओं की मेजबानी छह देशों को दिए जाने की बुधवार को घोषणा कर दी।
एफआईएच की घोषणा के अनुसार, पुरुषों के तीन टूर्नामेंट की मेजबानी त्रिनिदाद एवं टोबैगो के टाकारिगुआ, आयरलैंड के डबलिन और बांग्लादेश के ढाका को सौंपी गई।
वहीं महिलाओं के तीनों टूर्नामेंटों की मेजबानी वैंकुवर (कनाडा), वालेंसिया (स्पेन) और कुआलालंपुर (मलेशिया) शहर करेंगे।
एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केली फेयरवेदर ने कहा, “एचडब्ल्यूएल राउंड-2 के टूर्नामेंटों के आयोजन के लिए छह मेजबानों की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हमें इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए अभूतपूर्व तरीके से बड़ी संख्या में आवेदन मिले। इसके कारण हमें निर्णय लेने में काफी मुश्किल हुई।”
एचडब्ल्यूएल राउंड-2 के लिए मेजबानों का फैसला हो जाने के बाद एफआईएच को अब एफआईएच राउंड-1 के लिए आयोजन स्थलों और टीमों पर फैसला लेना है।
एचडब्ल्यूएल राउंड-1 का आयोजन 2016 में होने वाला है।