पटना, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता जीतन राम मांझी ने मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष राम विलास पासवान पर निशाना साधा और कहा कि पासवान राष्ट्रीय नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं, लेकिन उन्हें दूसरे के राजनीतिक करियर को कमतर नहीं आंकना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन सितंबर को पटना में संवाददाताओं ने पासवान से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मांझी के संदर्भ में सीटों के बंटवारे के बारे में पूछा था, क्योंकि दोनों के वोटबैंक लगभग एक ही हैं। पासवान ने कहा था कि “मांझी अभी राजग में ट्रायल में हैं और मैं राष्ट्रीय नेता हूं।”
मांझी ने पासवान की इसी टिप्पणी पर मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पासवान राष्ट्रीय नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं। लेकिन उन्हें दूसरे के राजनीतिक करियर को कमतर नहीं आंकना चाहिए।”
मांझी और पासवान के बीच इस क्रिया-प्रतिक्रिया के बाद बिहार में अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भी दरार की संभावना दिखने लगी है।
मांझी ने कहा कि पासवान दलितों का नेता होने का दंभ भरते हैं, लेकिन आज तक दलितों एवं गरीबों के हक में उन्होंने आवाज नहीं उठाई।
मांझी ने कहा, “मैं 1980 से राजनीति में हूं। इस क्रम में विधायक और मुख्यमंत्री पद तक पहुंचा। पासवान राष्ट्रीय और बड़े नेता हैं, लेकिन जनता किसके साथ है, यह देखना होगा।”
राजग में सीटों के बंटवारे के बारे में उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को ‘हम’ ने बिना शर्त समर्थन दिया है। मांझी जो कहता है, वही करता है।”