मैड्रिड, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के पूर्वोत्तर शहर फिग्वेरेस में एक 19 साल की युवती को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उस पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की मदद करने का आरोप है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस ने आईएस आतंकवादियों एवं उसके सहयोगियों को कथित रूप से मदद पहुंचाने के लिए युवती को गिरफ्तार किया।
युवती पर आरोप है कि वह सुरक्षित मार्गो से आईएस के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लड़ाकों को भेजने का काम करती थी और उन्हें पकड़े जाने से बचने के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में सलाह देती थी।
युवती के बारे में पुलिस को यह भी संदेह है कि उसका संपर्क कट्टरपंथी सोशल मीडिया प्रोफाइल वाले लोगों से रहा है और उसने आईएस के विचारों और सिद्धांतों के प्रचार और ऑनलाइन आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में मदद की थी।
इससे पहले शनिवार को एक 18 साल की युवती वेलेंसिया को गैंडिया नामक स्थान से गिरफ्तार किया गया था। उस पर आईएस के विचारों और गतिविधियों के प्रचार और युवतियों को संगठन में भर्ती करने के आरोप हैं।