कोलकाता, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस का एक दल सोमवार को चर्चित शीना बोरा हत्या मामले में सह आरोपी संजीव खन्ना को लेकर नए सबूतों की तलाश में कोलकाता पहुंचा।
सूत्रों ने बताया कि शीना की हत्या की मुख्य आरोपी उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव को लेकर मुंबई पुलिस सोमवार को तड़के कोलकाता पहुंची और संजीव के साथ ही पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की।
उल्लेखनीय है कि संजीव गिरफ्तारी से पहले कोलकाता में ही रहता था।
मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने दक्षिण कोलकाता के पॉश इलाके हेस्टिंग्स स्थित उसके घर, कार्यालय और संजीव के एक मित्र के घर की तलाशी ली।
संजीव की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होता देख पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाए जाने की मांग लेकर कोलकाता में ही संजीव को लेकर एक अदालत में पेश हुई, लेकिन अदालत ने मामले की सुनवाई किए जाने से इनकार कर दिया।
संजीव के वकील सलीम रहमान ने बताया, “अलीपुर की अदालत ने मामले पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया, क्योंकि संजीव की पुलिस हिरासत पर फैसला देने का आधिकारिक हक बांद्रा की अदालत को ही है।”
इंद्राणी को अपनी बेटी शीना की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार करने के एक दिन बाद 26 अगस्त को मुंबई पुलिस ने संजीव को गिरफ्तार किया था।