नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी कामकाज और विकास के मामलों में अंतरिक्ष तकनीक से जुड़े उपकरणों और तौर तरीकों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी कामकाज और विकास के मामलों में अंतरिक्ष तकनीक से जुड़े उपकरणों और तौर तरीकों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
अंतरिक्ष तकनीक को बढ़ावा देने से जुड़े एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के विशेष सत्र में मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी चालक शक्ति है। इसमें असंख्य समस्याओं से निपटने की क्षमता है।
उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हो रही है कि सरकारी विभाग अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल अपने कामकाज में करने के लिए काफी उत्सुक हैं।
एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक विमान के पास अपने रास्ते में आने वाले मौसम-बादलों के बारे में पूरी जानकारी होती है। एक बार उन्होंने इसे देखने के दौरान सोचा कि क्या ऐसी ही तकनीक मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर नहीं हो सकती। मोदी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में वैज्ञानिकों से बात भी की।