मुंबई, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। मुंबई की एक अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उसके ड्राइवर श्यामवर राय को सोमवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने अदालत को बताया कि मामले के एक अन्य आरोपी और इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को आगे की जांच के लिए कोलकाता ले जाया गया है।
शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी और उसके ड्राइवर श्यामवर राय को सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद बांद्रा स्थित दंडाधिकारी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 21 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
खन्ना को कोलकाता में दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया। उसे 26 अगस्त को कोलकाता से ही गिरफ्तार किया गया था। मुंबई में उसकी पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोलकाता की अदालत में पेश किया गया।
बांद्रा की दंडाधिकारी अदालत में पुलिस ने अपनी रिमांड अर्जी में कहा कि वह 2012 में हत्या के मामले में खन्ना और इंद्राणी के बीच हुए ई-मेल की जांच करना चाहती है।
इंद्राणी, खन्ना और राय पर आरोप है कि इन तीनों ने शीना बोरा की हत्या की और रायगढ़ के जंगल में ले जाकर शव जला दिया और उसे वहीं फेंक दिया।