तिरुवनंतपुरम, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव नवंबर में होंगे, लेकिन चुनाव की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।
तिरुवनंतपुरम, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव नवंबर में होंगे, लेकिन चुनाव की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।
राज्य के चुनाव आयुक्त के. शशिधरन नायर ने सोमवार को कहा, “चुनाव नवंबर में यथासंभव जल्द से जल्द कराए जाएंगे और यह एक चरण में तथा दो दिनों में पूरा होगा।”
उन्होंने कहा, “पुलिसकर्मियों की तैनाती को ध्यान में रखकर सात जिलों में चुनाव पहले दिन और बाकी सात जिलों में दूसरे दिन चुनाव होगा।”
उल्लेखनीय है कि राज्य में नगर निकाय चुनाव में पहले से विलंब हो गया है, जबकि सभी स्थानीय निकायों को पहली नवंबर तक गठित हो जाना है।
लेकिन नए परिसीमन और 28 नई नगरपालिकाएं व एक नया नगर निगम अस्तित्व में आने तथा एक अन्य मौजूदा नगरनिगम के पुनर्गठन के बाद राज्य सरकार और चुनाव आयोग के बीच मतभेद पैदा हो गया और मामला केरल उच्च न्यायालय पहुंच गया।
न्यायालय ने गेंद राज्य चुनाव आयोग के पाले में डाल दी। उसके बाद आयोग ने राज्य सरकार से बात की और सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें तय हुआ कि नई नगरपालिकाओं और निगमों को शामिल करने के बाद चुनाव कराया जाए।
अंतिम मतदाता सूची में 2.49 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिसमें 5.04 लाख नए मतदाता हैं।
अधिकारी ने बताया, “कुल 725 अनिवासी भारतीय मतदाताओं ने भी पंजीकरण कराया है और यदि वे चाहें तो मतदान कर सकते हैं। उन्हें अपने पासपोर्ट के साथ आना होगा और वे अपने गृह नगरों में संबंधित मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकते हैं।”
वर्ष 2010 में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा ने कुल सीट संख्या की 50 प्रतिशत से अधिक सीटें जीती थी।