मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले बाल-कलाकार इशांत भानुशाली का कहना है कि उन्हें खुद-ब-खुद रोना आ जाता है। इसके लिए उन्हें ग्लिसरीन या किसी अन्य पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता।
मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले बाल-कलाकार इशांत भानुशाली का कहना है कि उन्हें खुद-ब-खुद रोना आ जाता है। इसके लिए उन्हें ग्लिसरीन या किसी अन्य पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता।
इशांत (9) ने एक बयान में कहा, “जिस दिन से मैंने अभिनय शुरू किया है कैसा भी रोना हो मुझे अपने आप आ जाता है। मैं ऑनस्क्रीन खुद को रुलाने के लिए कुछ नहीं करता हूं। यहां तक कि जब भी भावुक सीक्वेंस होता है तो मेरी आंखें ये अच्छे से करती हैं।”
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ भगवान हनुमान की कहनी पर आधारित है।
धारावाहिक में इशांत हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। इस किरदार के लिए आगे अभिनेता निर्भय वाधवा को लिया जाएगा।