भोपाल, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शासकीय और अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों में शिक्षक दिवस के एक दिन पहले नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बच्चों से बातचीत कार्यक्रम के प्रसारण को देखने और सुनने को लेकर खासा उत्साह रहा। इसके लिए विशेष इंतजाम भी किए गए थे।
प्रदेश के स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री की बच्चों से बातचीत के कार्यक्रम को देखने और सुनने में विशेष अभिरुचि दिखाई। कार्यक्रम दूरदर्शन के सभी केन्द्रों से प्रसारित किया गया। एनआईसी और उससे जुड़े सभी नेटवर्क से भी स्कूल को जोड़ा गया था।
स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने उज्जैन के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के बातचीत कार्यक्रम को सुना। इसी तरह भोपाल के शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इसका प्रसारण सभाकक्ष में बड़े पर्दे पर किया गया। कार्यक्रम को स्कूल के लगभग 800 विद्यार्थी ने देखा और सुना।
भोपाल, इंदौर और जबलपुर के विद्यार्थियों को इस बात की उम्मीद थी कि हो सकता है कि उनकी बातचीत भी प्रधानमंत्री से हो जाए, मगर ऐसा न होने से विद्याार्थियों में मायूसी भी रही।