समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद के क्रम में चर्म शिल्पियों की पंचायत मुख्यमंत्री निवास में आगामी 24 अप्रैल को होगी। पंचायत में प्रदेश के करीब 3000 चर्म शिल्पी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज यहाँ ली गई बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम भी मौजूद थे।
श्री चौहान ने चर्म शिल्पियों की पंचायत के आयोजन की सभी तैयारियाँ समय से पूरी करने को कहा। उन्होंने परम्परागत शिल्पियों का डाटा बेस तैयार करने के निर्देश दिये। श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि गाँव में रहने वाले सभी परम्परागत शिल्पियों को सम्मान से अपना व्यवसाय करने का अवसर मिले। उन्होंने परम्परागत शिल्पियों के कौशल विकास तथा उनके उत्पादों के विपणन के लिये योजना बनाने को कहा। चर्म शिल्पियों की आवश्यकताओं और समस्याओं का विभाग अध्ययन करें।
बैठक में प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग श्रीमती कंचन जैन, आयुक्त ग्रामोद्योग श्रीमती शिखा दुबे, मुख्यमंत्री के सचिव द्वय श्री एस.के. मिश्रा और श्री हरिरंजन राव भी उपस्थित थे।