बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 50 प्रतिशत तक शुल्क भुगतान करने वाली एजेंसियों के होर्डिग, बैनर, पोस्टर व फ्लैक्स को उतारा जाएगा।
प्रभारी अधिकारी (प्रचार) अशोक सिंह ने बताया कि विज्ञापन के लिए काम करने वाली सभी एजेंसियों को दो महीने पूर्व ही 50 प्रतिशत या उससे अधिक का भुगतान करने का नोटिस जारी कर दिया गया था, लेकिन बार-बार नजरअंदाज किया गया। इससे नगर निगम को विज्ञापनों के एवज में भुगतान न होने से काफी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम में 27 एजेंसियों के विज्ञापनों के प्रचार के लिए टेंडर किया गया है। इन एजेंसियों के कुल 515 होर्डिग लगे हुए हैं। एजेंसियों द्वारा 90 प्रतिशत होर्डिग का 50 फीसदी रकम का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। सिर्फ 10 फीसदी होर्डिग ऐसे हैं, जिनका शुल्क 50 फीसदी जमा कराया गया है।
सिंह ने बताया कि जिन विज्ञापन एजेंसियों द्वारा शुल्क के आधा से भी कम रकम का भुगतान किया गया है, उनके विज्ञापनों का पूरा ढांचा खत्म कर दिया
होर्डिग हटाने संबंधी कार्रवाई की रपट टीम को सप्ताह में देनी है। इस दौरान तय सीमा से कम वसूली या कम होर्डिग हटाए गए तो टीम से जवाब तलब किया जाएगा।