चीन की चेरी ऑटोमोबाइल कंपनी ने इन 400 कारों का उत्पादन किया है। इस संबंध में वेनेजुएला ने चीन की वाहन निर्माता कंपनी के साथ समझौता किया था, जिसके तहत 20,000 कारों का उत्पादन किया जाएगा। ये कारें इस साल के अंत तक वेनेजुएला आएंगी।
इस कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रपति ने चीन के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस समझौते से वेनेजुएला को कई क्षेत्रों में विकसित होने और सामाजिक कार्यक्रमों को वित्तीय सहायता देने में मदद मिलेगी, जिनमें परिवहन, आवास आदि क्षेत्र शामिल हैं।
मदुरो ने इन 400 कारों के साथ चीन निर्मित युतोंग बसों को भी सौंप दिया है। इन बसों का इस्तेमाल देश में व्यापक परिवहन प्रणाली में किया जाएगा।