नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को मलेशियाई जनता को उनके स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मौके पर रविवार को बधाई दी। मलेशिया का स्वतंत्रता दिवस सोमवार को है।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने मलेशिया नरेश को भेजे एक संदेश में कहा है, “हम अपने बहुपक्षीय रिश्ते को आपसी हित के रिश्ते में बदलने की साझी इच्छा रखाते हैं, लिहाजा हमारे संबंध उसी अनुरूप मजबूत हुए हैं।”
उन्होंने कहा, “हम मलेशिया के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।”
मलेशिया ब्रिटिश औपनिवेशिक शासक से मुक्ति मिलने की याद में 31 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस मनाता है।