नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश में जच्चा-बच्चा की मौतों की संख्या काफी अधिक है, जो भयावह है।
मोदी ने अपने रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा कि हर साल बच्चे के जन्म के दौरान लगभग 50,000 महिलाओं और 13 लाख शिशुओं की मौत हो जाती है।
जच्चा-बच्चा की मौत की संभावना घटाने के लिए पहली बार भारत में ‘कॉल टू एक्शन समिट 2015’ का आयोजन किया गया। मोदी ने कहा कि इस तरह की मौत के मामलों को समाप्त करने की जरूरत है।